Press ESC to close

Nida Fazli

1 Article

निदा फ़ाज़ली का जन्म 12 अक्टूबर 1938 को दिल्ली, भारत में एक कश्मीरी परिवार में हुआ था और उन्होंने ग्वालियर में स्कूल में पढ़ाई की। उनके पिता एक उर्दू कवि थे। भारत के विभाजन के दौरान, उनके माता-पिता पाकिस्तान चले गए, लेकिन फ़ाज़ली ने भारत में रहने का फैसला किया। वह एक भारतीय कवि, उपन्यासकार, नाटककार, पटकथा लेखक, गीतकार, लेखक और लेखक थे। 2013 में, उन्हें सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।
निदा फ़ाज़ली जी का पूरा नाम मुक़्तदा हसन निदा फ़ाज़ली था.इनके पिता खुद हिंदी व उर्दू जगत के महान शायरों में से एक शायर थे जिसकी वजह से इन्हे भी शेरो शायरियो का ज्ञान हुआ और वह भी लिखने लगे | इसीलिए अगर आप निदा फ़ाज़ली जी द्वारा कुछ बेहतरीन शायरियां जानना चाहते है तो इसके लिए आप हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी निदा फ़ाज़ली की गज़लें, निदा फ़ाज़ली की सायरी, निदा फ़ाज़ली के शेर, निदा फ़ाज़ली कविता, निदा फ़ाज़ली के शायरी, निदा फ़ाज़ली की रचनाएँ, निदा फ़ाज़ली की गज़लें, निदा फ़ाज़ली कविता कोश, निदा फ़ाज़ली के गीत के बारे में जानकरी यहाँ से पा सकते है.

Exit mobile version