Press ESC to close

Gulzar Shayari

8 Articles
Gulzar Shayari – सम्पूर्ण सिंह कालरा उर्फ़ गुलज़ार भारतीय गीतकार,कवि, पटकथा लेखक, फ़िल्म निर्देशक तथा नाटककार हैं। गुलजार को हिंदी सिनेमा के लिए कई प्रसिद्ध अवार्ड्स से भी नवाजा जा चुका है।
उन्हें 2004 में भारत के सर्वोच्च सम्मान पद्म भूषण से भी नवाजा जा चूका है.एक उम्दा गीतकार होने साथ ही संजीदा निर्देशक भी थे.गुलजार मूलत: उर्दू और पंजाबी के कवि हैं लेकिन बॉलीवुड के कई गानों में उन्होंने उत्तरी भारत की कई भाषाओं का प्रयोग किया है.उनकी असल जिंदगी की कहानी फिल्मों से बिल्कुल अलग है। एक लेखक बनने से पहले, गुलजार एक कार मैकेनिक के रूप में काम करते थे। लेकिन जल्द ही उन्होंने बॉलीवुड में खुद के लिए एक जगह बना ली। हिंदी के अलावा, उन्होंने पंजाबी, मारवाड़ी, भोजपुरी जैसी अन्य भारतीय भाषाओं में अपनी लेखनी चलाई है। उन्होंने दो प्रसिद्ध कलाकारों- बिमल रॉय और ऋषिकेश मुखर्जी के साथ अपना करियर शुरू किया था.
गुलज़ार साहब द्वारा लिखी गई पोएट्री एन्ड शायरी काफी प्रसिद्ध है.इस पेज पर हम गुलज़ार साहब की प्रसिद्ध हिंदी शायरी जैसे की प्यार की शायरी, मोहोब्बत शायरी , इंतज़ार शायरी, दर्द लव शायरी , दो लाइन लव शायरी, ज़िन्दगी शायरी, मोटिवेशनल शायरी प्रस्तुत करेंगे.
Exit mobile version